Indian Independence Day Wishes, SMS, Quotes, And Greetings In Hindi
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले।
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो,
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!
पंद्रह अगस्त की शुभकामना
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं,
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
जय हिन्द, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा,
वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या,
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा,
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर,
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा,
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की,
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।
वन्दे मातरम, भारत माता की जय
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा,
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए,
मेरा दिल और जां कुर्बान है।
वन्दे मातरम, जय हिन्द
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद,
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का,
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
पंद्रह अगस्त की शुभकामनाएं
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए।
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।
भारत माता की जय
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।
वन्दे मातरम
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।
जय हिन्द, जय भारत
Read, Copy And Share India Independence Day Quotes, SMS, Wishes, Shayari And Greetings With Your Friends And Family. If You Have Searched For Independence Day Quotes In Hindi, Happy Independence Day Shayari Hindi, Happy Independence Day Messages In Hindi, Happy Independence Day Quotes, Independence Day Lines, Happy Independence Day In Hindi, Then You Are At The Right Place, Here You Will Get The Latest And Updates India Independence Day Quotes, Wishes, And SMS. You Are Free To Share India Independence Day Quotes, SMS, And Wishes On The Different Social Media Platform. Have Fun And Keep Visiting Our Blog.