Raksha Bandhan Wishes And Shayari For Brother And Sister In Hindi
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी।
रक्षा बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!
हैप्पी रक्षा बंधन
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी रक्षा बंधन
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये,
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये,
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से,
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से,
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है,
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।
हैप्पी रक्षा बंधन
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ...!!!
हैप्पी रक्षा बंधन
प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन शायरी!!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतरी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन शायरी!!
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
हैप्पी रक्षा बंधन
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
हैप्पी रक्षा बंधन
प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन सन्देश!!
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
हैप्पी रक्षा बंधन
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है,
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना,
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है,
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
हैप्पी रक्षा बंधन
Read, Copy And Share The Best Collection Of Happy Raksha Bandhan Quotes, SMS, Wishes, Shayari And Greetings In Hindi With Your Friends And Family. If You Have Searched For Happy Raksha Bandhan Messages, Happy Raksha Bandhan Quotes In Hindi, Happy Raksha Bandhan Shayari / SMS / Status In Hindi, Raksha Bandhan Ki Shayari, Raksha Bandhan Quotes In Hindi For Sister, Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi, Raksha Bandhan Shayari In Hindi, Raksha Bandhan Status / Wishes In Hindi, Then You Are At The Right Place, Here You Will Get The Latest And Updates Happy Raksha Bandhan Quotes, Wishes And SMS. You Are Free To Share Raksha Bandhan Wishes, SMS, And Quotes In Hindi On The Different Social Media Platform. These Above-Given Collections Of Wishes On Happy Raksha Bandhan For Whatsapp & Facebook Status Are The Best Long & Short Status To Be Shared With Your Friends And Family. Have Fun And Keep Visiting Our Blog.